अशोक वर्मा
मोतिहारी। समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सचिवों व अध्यक्षों, कुछेक विधायको और प्रत्येक विधानसभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारीयों के उपस्थिति में बैठक की गई!
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण गतिविधियों के अंतर्गत मतदान केंद्रो के युक्तिकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया!
जिसमें भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव, सीपीएम के सत्येंद्र मिश्रा, राजद के जिला अध्यक्ष
मनोज कुमार यादव व विधायक कल्याणपुर शामिल हुए! मतदान केंद्रो की प्रारूप सूची में कमियां पाई गई! नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया विधानसभा अंतर्गत अनेको गरीबz बस्तियों/ दलितों अति- पिछड़े समुदाय के मतदाताओं को तीन से पांच किलोमीटर की दूरी पर मतदान के लिए जाना होगा! दूसरे तरफ मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दलील दी जा रही थी! जो चिंताजनक है! माले के जिला सचिव एक लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी को समर्पित करते हुए गरीब जनता की मतदान की गारंटी के समर्थन में पुनर्विचार करने की मांग किए हैं!