गया। गया नगर निगम के द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए मेला क्षेत्र के कई स्थानों पर निःशुल्क पनशाला और विश्राम शिविर लगाया है। इसी क्रम में विष्णुपद मंदिर समीप लगाए गए विश्राम शिविर व पनशाला का मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित कई पार्षदों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया है। इस दौरान विश्राम में आए तीर्थयार्थियों से भी उन्होंने मेला की तैयारियों का फीडबैक लिया है।इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम पिछले कई महीनो से पितृपक्ष मेला की तैयारी में जुटा हुआ था, निगम की ओर से विशेष साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कई जरूरी व्यवस्था तीर्थयार्थियों को सुविधा को देखते हुए की गई। इसी प्रकार मेला क्षेत्र के कई स्थानों पर विश्राम शिविर व पनशाला का शिविर लगाया गया है। जिसका आज शुभारंभ की गई है। हम सभी लोगों का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि तीर्थयात्री यहां से लौटे तो अच्छी संदेश लेकर जाए। निगम के स्टैंडिंग मेंबर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पितृ मुक्ति का महासंगम पितृपक्ष मेला का आज से शुभारंभ हो गया है। इस मेला क्षेत्रों की तैयारियों में निगम का अहम सहभागिता है। चाहे वह प्रकाश व्यवस्था हो या साफ सफाई हो या अन्य कई प्रकार की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में पिंडदानियों के लिए निगम की ओर से निःशुल्क विश्राम शिविर और पनशाला सहित विभिन्न सुविधाओं का लाभ निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि निगम की ओर से यह पहल तीर्थयात्रियों की सेवा और उनके जीवन को सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई, ताकि सभी को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें।
इस मौके पर समाजसेवी हरि प्रपन्ना, डॉ. नवनीत निश्चल, पार्षद अनुपमा देवी, उपेंद्र कुमार, डिम्पल कुमार, रणधीर कुमार गौतम, ओम यादव, गजेंद्र सिंह, ओम यादव, सुरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे।