गया शहर के राजू बरनवाल के निवास स्थान पर नगर विकास परिषद के द्वारा को – ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राजू बरनवाल ने की। इस मौके पर को – ऑर्डिनेशन की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा की हर वर्ष की भांति जो नगर विकास परिषद की ओर से गया के स्टेशन परिसर में देश – विदेश से आने वाले सभी पिंडदानियों के सहायता के लिए जो सहायता शिविर का आयोजन किया जाता है।वह इस वर्ष भी होना चाहिए।इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की है।इसके साथ ही राजू बरनवाल ने कहा की इस वर्ष का सहायता शिविर और वर्ष से अच्छा हो तथा देश विदेश से आने वाले पिंडदनियो को किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं हो इसके लिए हमलोग प्रतिबद्ध है। इस बैठक में समाजसेवी राजू बरनवाल, नगर विकास परिषद के महासचिव राम कुमार यादव,वरीय सदस्य राम लखन स्वर्णकार, मो० याहिया,संजय सिंह अधिवक्ता, अजय कुमार सिंह,रंजन यादव,जय देव पाठक,धर्मेंद्र कुमार सिंह,विराज कुमार, अंकुश बग्गा अधिवक्ता,रमेश गुप्ता, शैलेंद्र कुमार,महिला सदस्य सुनैना रानी आदि कई लोग मौजूद रहे हैं
295