गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जे.पी. नड्डा का भव्य स्वागत हुआ है। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर हाथ जोड़कर हार्दिक अभिनंदन किया है। डॉ. नड्डा के आगमन से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया, हवाई अड्डे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भाजपा समर्थकों की भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने उपस्थितहोकर अभिवादन किया है । डॉ. मनीष पंकज ने इस दौरान अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल कॉलेज को और सुविधायुक्त बनाने की मांग की डॉ. नड्डा ने सबका आभार व्यक्त किया और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रतिबद्धता दोहराई है।
46