सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के सपना  को पुरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री

Live News 24x7
2 Min Read
 गया ।जदयू कार्यालय गया में जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद के अध्यक्षता में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस एवं आजाद भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति, डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिन मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि जगदेव प्रसाद शोषित वंचितों के नेता थे उन्होंने हमेशा गरीब, किसान, मजदूरों के लिए संघर्ष किया है। उनका एक बहुत मशहूर नारा था  “सौ में शोषित नब्बे है नब्बे भाग हमारा है,
दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा”
साथ सभी वक्ताओं ने कहा की डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का देश के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।
 द्वारिका प्रसाद ने कहा कि  आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव प्रसाद के सपना को शोषित वंचितों के लिए काम करके साकार कर रहे हैं।जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने केंद्र सरकार से मांग किया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी को भारत रत्न दिया जाय। पटेल ने कहा  सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का सपना था देश शिक्षित हो तरक्की करे उसी रास्ते पर चलकर उनका सपना को भी नीतीश कुमार पूरा करने का काम किया है।
इस अवसर पर  पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, प्रदेश सचिव चंदन यादव, सोनम दास, अरविंद चरण प्रियदर्शी, अरविंद सिंह, धनंजय शर्मा, मानपुर प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा,पूनम कुशवाहा, जूली मेहता, जितेंद्र दास, शंकर चौधरी,दयानंद विश्वकर्मा, उत्तम कुशवाहा, वालदेव प्रसाद, पप्पू दांगी,कमलेश वर्मा, उपेंद्र कुशवाहा, उमेश वर्मा,मालती देवी, मो0 शमीम, विनोद यादव, कमलेश कुमार, महेश सिंह, दिनेश सिंह,मुन्ना पटवा, राजकुमार शाह, जहांगीर खान,पिंकी देवी,जमीलू रहमान, लक्ष्मी कुशवाहा,संजय चंद्रवंशी एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
52
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *