- महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए किया जाएगा जागरूक-सीएस
- आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ विकास मित्र भी करेंगे जागरूक
बेतिया : बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण करने के उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी पीएचसी में 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। ये बात जिले के डीसीएम राजेश कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आशा, आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों में अंतरा, कॉपर टी, कंडोम, गर्भ निरोधक दवाओं के इच्छानुसार इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी। जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता, सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजन के साथ ही सास बहू सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
जनप्रतिनिधि एवं मिडिया का लें सहयोग: सीएस
सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्र जारी कर कहा गया है कि पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य कर्मी एवं सिविल सोसायटी के सदस्य, विभिन्न गतिविधियों में डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं मिडिया चैनलों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैनर, पोस्टर के साथ आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ विकास मित्र भी जागरूकता फैलाएंगे। जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु सही उम्र में शादी, बच्चों के बीच समय का अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजन के मध्य चर्चा कर माँ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने हेतु परामर्श दिया जायगा।
32