अशोक वर्मा
मोतिहारी : जद यू के जाने-माने नेता एवं फिल्म निर्माण से जुड़े मोहम्मद तमन्ना ने कई दिग्गज नेताओं के साथ राजद का दामन थामा ।पटना में इन लोगों ने तेजस्वी यादव से मिलकर राजद में विश्वास व्यक्त किया तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी को सदस्य बनाकर पार्टी के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी दी। इस बावत मोहम्मद तमन्ना ने मोतिहारी में बताया कि राजनीत में हर नेता अपना भविष्य देखता है हमने भी अपना भविष्य राजद में देखा और कल पटना में सदस्यता ग्रहण किया। मोहम्मद तमन्ना ने बताया की बिहार में रजत का मजबूत जन आधार है तथा हर जाति धर्म में के लोगों के अंदर रजत के प्रति विश्वास है और सभी लोग तेजस्वी यादव के प्रतिभा को माना है और उनके नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं श्री तमन्ना ने कहा की मैं जानता का सेवक हूं और सेवा करने के लिए ही राजद में आया हूं यहां आकर मुझे ऐसा एहसास होता है कि मैं अपने मूल घर में आ गया हूं ।उन्होंने कहा कि हमारे साथ पूर्व कानून मंत्री जनाब डॉक्टर शमीम अहमद साहब हमारे गार्जियन के रूप में सभी प्रोग्राम में हमारे साथ रहे ।हमारे साथ राजद ज्वाइन करने वालों में हमारे भाई मोहम्मद इश्तियाक,शिबू अहमद,अख्तर अंसारी मो नौशाद आदि मौजूद रहे!
194