मोतिहारी। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत सामाजिक पुनर्वास के तहत जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में 28 महिलाओं को ₹10000 प्रति महिला की दर से ₹ 280000 का लाभ RTGS/NEFT के माध्यम से दिया गया।
सामाजिक पुनर्वास कोष की राशि वैसे महिलाओं को दी जाती है जो घरेलू हिंसा एवं मानव पणन से उत्पीड़ित हो तथा जिनका वाद वन स्टॉप सेंटर में दर्ज , थाना में दर्ज वाद,महिला विशेष कोषांग में पंजीकृत पीड़ित महिलाएं या मुख्य मंत्री/जिलाधिकारी के जनता दरबार से अनुशंसित आवेदन की पीड़ित महिलाएं को यह राशि दी जाती है ताकि प्राप्त राशि से पीड़ित महिला जीविकोपार्जन से संबंधित कोई रोजगार प्रारंभ कर सकें।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी,जिला परियोजना प्रबंधक विनय प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम , जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी एवं जेंडर स्पेशलिस्ट एजाजुल अंसारी उपस्थित थे।
69