खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां जिले में डीजे पर एक युवक और युवती का हथियार के साथ डांस करने का विडियों सोशल मिडिया पर खुब वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने सदर एसडीपीओ 2 जीतेश पांडे के नेतृत्व में टीम बना कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
टीम ने वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सूरज कुमार और तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चंदन कुमार के रूप में की। इस दौरान पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को अलग अलग जगहों से से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, मोबाइल और बाइक को बरामद किया।
सदर एसडीपीओ 2 जीतेश पांडे ने बताया किया, एसपी कांतेश मिश्रा ने निर्देश पर कार्रवाई की गई है। बता दे कि मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत ग्राम चन्द्रहिया में एक ऑर्केस्ट्रा के प्रोग्राम में कुछ युवक अवैध कट्टा लहराते हुए दिख रहे है। इसके बाद विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
111