बाल श्रम उन्मूलन के लिए एक्शन मंथ के रूप में मनेगा जून

Live News 24x7
2 Min Read
  • बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान 
  • जागरुकता रैली में बाल श्रम उन्मूलन की दिलाई शपथ
मुजफ्फरपुर। स्वयं सेवी संस्थान इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आईडीएफ) एवं श्रम विभाग, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली का मुख्य मकसद लोगों के बीच बाल मजदूरी के प्रति लोगों को जागरूक करना था। रैली के आयोजन में श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आईडीएफ) के एक्सेस टू जस्टिस परियोजना टीम के सदस्यों के साथ समुदाय के प्रबुद्ध लोग और विभिन्न संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया। इस जागरूकता रैली को श्रम उपायुक्त, मुजफ्फरपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली श्रम विभाग कार्यालय के प्रांगण, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार और रामदयालु नगर होते हुए वापस श्रम विभाग कार्यालय के प्रांगण पहुंची। रैली में शामिल लोगों ने बाल मजदूरी के खिलाफ और इसे दूर करने के नारे लगाए। इस दौरान जगह जगह लोगों को बाल मजदूरी रोकने में सहायक बनने की अपील और शपथ दिलाई गयी।
बाल श्रम खत्म करने का संकल्प: 
श्रम विभाग और सहयोगी संस्थाओं के साथ हुई बैठक के दौरान जिले से बाल श्रम के उन्मूलन की बात पर सहमति बनी। इसके लिए बाल श्रम के लिए काम करने वाले सभी हितभागियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की अपील की गयी। बैठक के दौरान एक्सिस टू जस्टिस परियोजना टीम के सदस्यों ने बाल मजदूरों को चिन्हित कर श्रम विभाग से अपेक्षात्मक सहयोग की अपील की। श्रम अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भी बाल श्रम को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्पित है, इसलिए इस महीना को एक्शन मंथ के रूप में मनाया जायेगा। .बच्चों को बाल श्रम से निकलने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
51
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *