बिहार में सरकारी स्वास्थय विभाग का आलम क्या है यह किसी से छुपा हुआ नही है आय दिन सरकारी अस्पतालों के कारनामों की खबर सामने आती रहती है। वही ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है जहां सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक के टूटे पैर में प्लास्टर कर प्लेट लगाने की जगह डॉक्टरों ने कार्टन बांध दिया।
आपको बता दे कि जिले के मीनापुर के बरांडा मझौलिया के रहने वाला नीतीश बाइक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गया था।
जिसके बाद परिजन द्वारा इलाज के लिए उसे मीनापुर पीएचसी ले जाया गया। उसके बाएं पैर की हड्डी में फ्रैक्चर था, लेकिन नीतीश के पैर में डॉक्टर ने कार्टून बांधकर बैंडेज कर दिया और देर शाम बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वही घायल युवक ने बताया कि यहां आने के काफी समय तक कोई डॉक्टर भी देखने नहीं आएं। जब डॉक्टर आएं तो सिर्फ इंजेक्शन देकर चले गए।
वही इस मामले की जानकारी के बाद से हरकत में आई मेडिकल कॉलेज की प्रशासन ने कहा इस प्रकार के कार्य मरीज के साथ बर्दास्त नही किया जायेगा। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ विभा ने बताया कि अब जल्द ही मरीज का इलाज किया जायेगा और इसके लिये डॉक्टर को निर्देश दिया गया है प्लेट की जगह पैर में कार्टून को बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जायेगी। और जो भी दोषी होगें उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर में टूटे हुए पैर का देखिए कैसे होता है इलाज, सरकारी अस्पताल की लापरवाही आई सामने
Leave a review