बिस्फी प्रखंड के तीन बच्चों ने नीट एग्जाम 2024 के रिजल्ट में शानदार सफलता प्राप्त कर कवि कोकिल विद्यापति की धरती बिस्फी का नाम रौशन किया है।

Live News 24x7
2 Min Read
मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट
मधुबनी :- बिस्फी प्रखंड के तीन बच्चों ने नीट एग्जाम 2024 के रिजल्ट में शानदार सफलता प्राप्त कर कवि कोकिल विद्यापति की धरती बिस्फी का नाम रौशन किया है । नीट क्वालीफाई करने वाले बच्चों के परिवार एवं उनके मिलने जुलने बालों लोगो के बीच काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है ।प्रखंड के नूरचक पंचायत के धजवा गांव निवासी व्यवसाई सुनील कुमार साह के पुत्र समीर कुमार ने नीट परीक्षा 2024 के रिजल्ट में 750 अंको में 680 एवं धजवा गांव के ही किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले राम यतन रवि उर्फ पवन यादव के पुत्र  सौरभ कुमार ने कुल 750 अंकों में 651 प्राप्त कर बिस्फी का नाम रौशन किया है ।इसी प्रकार खैरी बांका गांव निवासी रेलवे बिभाग से रिटायर अधिकारी  मोo तनवीर अहमद की पुत्री जकिया प्रवीण ने नीट परीक्षा 2024 के रिजल्ट में कुल 750 अंकों की परीक्षा में 675 अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।सफलता प्राप्त तीनों बच्चों का नामांकन देश के किसी भी अच्छें मेडिकल संस्थान में होने की उम्मीद है ।तीनों बच्चों ने बताया की डाक्टर बन कर मानवता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।राजद के वरिष्ट नेता एवं सांसद डॉo फैयाज अहमद ,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉo शकील अहमद ,राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव ,पूर्व प्रमुख अब्दुस सलाम ,पूर्व जिला पार्षद कमरूल होदा तमन्ना ,राजद नेता अब्दुल हई , मोo इनातुल्लाह खान मुखिया , मोo बरकत ,मोo नसरुल्ला , पूर्व प्रमुख सीमा मंडल ,मोo असलम एवं मोo महताब आलम ने खुशी व्यक्त करते हुए तीनों होनहार बच्चों को बधाई दिया है ।
135
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *