विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारियों ने किया वृक्षारोपण

Live News 24x7
1 Min Read
अशोक वर्मा
 मिरगंज गोपालगंज :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  के स्थानीय शाखा द्वारा सरस्वती भवन सेवा केंद्र पर  100 से अधिक भाई बहनों के बीच फलदार पेड़ फूल वितरित किया गया । सेवा केंद्र प्रभारी बीके ब्रह्माकुमारीज सुनीता बहन ने बताया कि वृक्ष,पानी, शुद्ध हवा स्वस्थ जीवन की अनमोल दवा है।कहा कि परमात्मा की याद में एक पौधा अवश्य लगाए, और आने वाले कल को खूबसूरत बनाए। पर्यावरण हम सबकी जान, इसलिए करो इसका सम्मान ।पेड है तो जीवन है हर एक पेड़ लगाना चाहिए तभी हमारी पृथ्वी की रक्षा होगी। जन्म से लेकर मृत्यु तक पेड़ों से  रिश्ता है।वही कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार विनोद भाई ने कहा कि जीवन अनमोल है इसलिए हर एक को पौधारोपण कर आने वाले समय को खुशहाल बनाऐ।
कार्यक्रम मे उपस्थित रहने वाले मे बी के सुनिता बहन,बीके उर्मिला बहन, रिंकी बहन, अनन्ता बहन,झूना माता,ब्रह्माकुमार विनोद भाई, टुनटुन भाई, कुमकुम माता, कमलावती माता,मालती माता, आरती माता, सतीश भाई,पारस भाई आदि थे।
90
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *