अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने विश्व पर्यावरण र्यावरण दिवस के अवसर पर देवराहा बाबा गुरुकुल मंदिर परिसर में पौधरोपण कर किया ।कार्यक्रम में अध्यक्ष कुमारी अमृता, सचिव पुतुल सिन्हा, आई पीपी राखी शाह, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, चार्टर ट्रेजर लोकिता कुमारी, पीपी निशा देवा, एवं सदस्यों ने मंदिर परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी उद्यान का बोर्ड लगाकर ब्रांडिंग किया ।अध्यक्ष कुमारी अमृता ने कहा कि इस साल की शुरुआत में इनर व्हील क्लब के द्वारा मंदिर परिसर में बहुत सारा पौधारोपण किया गया था ,जो आज हम सभी सदस्यों ने उसे जगह पर कस्तूरबा गांधी उद्यान का बोर्ड लगाकर संस्था की तरफ से ब्रांडिंग किया जा रहा है ।वहीं संस्था की चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने कहा की पर्यावरण कि रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण पर अपने प्रकृति को बचाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। कार्यक्रम में दीपा गुप्ता, निशा प्रकाश, समाजसेवी राम भजन जी
आदि उपस्थित थे। सभी कार्यक्रम की जानकारी क्लब एडिटर आबिदा शमीम ने दिया।
73