गया।शिक्षाशास्त्र विभाग गया कॉलेज गया में प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र के दिशा निर्देश पर द्वितीय वर्ष के बीएड प्रशिक्षुओं को इंटर्नशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए मध्य विद्यालय भारत सेवा आश्रम में सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि इन विद्यार्थियों ने अपने इंटर्नशिप के क्रम में गया शहर स्थित विभिन्न विद्यालयों में नियमित शिक्षण के अलावा अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों का भी आयोजन किया है।इंटर्नशिप में इनके द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाता है इनके द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों के रूप में स्वच्छ भारत अभियान व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा विमुक्ति दहेज प्रथा एवं अन्य कुप्रथाओं पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। जिसमें पोस्टर मेकिंग रंगोली कंपटीशन एवं भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता प्रमुख थे। इस प्रकार से विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन करते हुए इंटर्नशिप में बेहतर करने वाले को पुरुस्कृत किया गया है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि इंटर्नशिप वास्तव में सैधांतिक ज्ञान को धरातल पर उतारने का एक प्लेटफार्म है और वास्तव में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक मंच भी है।विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की आयोजित गतिविधियां विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को कक्षाओं की ओर आकर्षित करती हैं परंतु आज आवश्यकता इस बात की है कि सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति व्याप्त भय को समाप्त करें एवं विद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न करे।गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और प्रतिस्पर्धा परस्पर विकास की ओर ले जाती है।इस मौके पर सहायक प्राध्यापक मोहम्मद सदरे आलम उपस्थित रहे कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन
बी एड छात्रा प्रीति ने किया है।
91