खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है जहां बुधवार को एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एसकेएमसीएच के बाहर गेट नंबर एक से सटे मेडिकल कचरे के ढेर में एक नवजात का शव फेंका हुआ मिला।
शव देखने में एक-दो दिन पहले का लग रहा है। नवजात के सिर समेत कई अंगों पर कुत्तों या फिर कौवे के नोच खाने के निशान हैं। नवजात के शव पर मक्खी भिनभिना रही थी। वायरल वीडियो बुधवार का ही बताया जा रह है। जानकारी के बाद मौके पर आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भिड़ इकट्ठा हो गई लेकिन, किसी ने इसकी जानकारी एसकेएमसीएच थाने को नहीं दी। बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर तक नवजात के शव को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता रहा।
वही इस मामले में एसकेएमसीएच ओपी के थाना अध्यक्ष डॉ लालन पासवान ने बताया की एक वायरल विडियो प्राप्त हुई है। जिसमें एसकेएमसीएच के बाहर गेट नंबर एक से सटे मेडिकल कचरे के ढेर में एक नवजात का शव फेंका हुआ देखा गया है। जिसके स्त्यापन के लिए घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की गई लेकिन मौके से ऐसा कुछ मिला नही है। विडियो थाना क्षेत्र का ही है। पुलिस आगे की आवश्यक करवाई में जुटी है।
मुजफ्फरपुर में कचरे के ढ़ेर में मिला नवजात का शव, शव पर दिखा कुत्ते के नोचने के निशान
Leave a review