बिहार का चर्चित और भारत का एक मात्र डिजिटल भिखारी राजू कर हार्ट अटैक से मौत हो गई है। गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसने अंतिम सास ली। बताया जा रहा कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि राजू की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
आपको बता दे कि राजू तीन दशकों से स्टेशन-स्टेशन गांव-गांव घूमकर भीख मांगता था। घर पर वो बचपन से ही नहीं रहता था। आज सुबह गार्ड ने आकर बताया कि राजू की मौत हो गई है जिसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे हैं।
आपको बता दे कि लोकसभा, विधानसभा या पंचायत चुनाव हो, सभी चुनाव में प्रत्याशी राजू को अपने साथ घूमाना चाहते थे। राजू के घूमने से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। इतना ही नहीं राजू भीख मांग कर इकट्ठा किए हुए रुपए से जरूरतमंदों को देकर मदद करता था। राजू को पश्चिम चंपारण के बच्चे से बुजुर्ग तक बहुत अच्छे से जानते थे।
216