बिहार : सांसद वीणा देवी को लोगो के भारी विरोध का करना पड़ा सामना, जाने क्या है मामला

Live News 24x7
2 Min Read

खबर बिहार के वैशाली जिले की है जहां वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी और सांसद वीणा देवी को मीनापुर में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद ग्रामीण और प्रत्याशी समर्थक आपस में उलझ गए और जमकर नोकझोंक हुई. बताया गया कि लोगों ने सड़क नहीं बनने को लेकर विरोध किया था.

बताया जाता है कि नाराज लोगों ने लोजपा प्रत्याशी को गाड़ी से नहीं उतरने दिया. इतना ही नही हंगामा के दौरान समर्थक भी आपस में उलझ पड़े. विरोध को देखते हुए वीणा देवी को गाड़ी आगे बढ़ाना पड़ गया.

बताया जाता है कि यह मामला मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के चांद परणा पंचायत का है. मंगलवार शाम को वीणा देवी वहां अपने पक्ष में वोट मांगने पहुंची थी. सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने वीणा देवी की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करने लगे. इस दौरान वीणा देवी अपनी सफेद गाड़ी में बैठी रह गईं और जनता ने उनको गाड़ी से नीचे उतरने तक नहीं दिया. इससे वहां अफरातफरी की स्तिथि बन गई. उनके समर्थक विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद उनकी गाड़ी आगे बढ़ी.

वही आपको बता दे कि वैशाली हॉट सीट बनी हुई है. यहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा. वैशाली में एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास की प्रत्याशी वीणा देवी और आरजेडी कैंडिडेट बाहुबली मुन्ना शुक्ला के बीच सीधी टक्कर है. मुन्ना शुक्ला यहां से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत कभी नहीं मिली. एक बाद जेडीयू के टिकट पर मैदान में उतरे. अब वे तीसरी बाद आरजेडी के सिंबल पर वैशाली से कैंडिडेट हैं.

79
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *