राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज कहा डायनासोर की तरह भारतीय राजनीति से विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस

Live News 24x7
3 Min Read

सुपौल: बिहार के सुपौल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में चुनाव करने पहुंचे. दिलेश्‍वर कामत की प्रशंसा करते कहा कि मैं इन्हें बहुत पहले से जानता हूं. कोई कह सकता है कि यह काम छूट गया, लेकिन कोई भी दिलेश्‍वर कामत की शराफत पर सवाल नहीं उठा सकता. जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिये जो जनता का सम्‍मान करें. कांग्रेस पर हमला करते हुए डायनासोर से तुलना कर दी.

राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर वह किसी प्रधानमंत्री के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते हैं, क्योंकि वह पद व्यक्ति नहीं संस्था है. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद माना था कि जब केंद्र सरकार आम आदमी के लिए एक रुपए भेजती है, तो 14 पैसा ही लाभुकों तक पहुंचता है. बांकी का 86 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. लेकिन, आज अगर केंद्र सरकार 1 रुपए भेजती है तो वह लोगों के खाते तक 1 रुपए बनकर ही पहुंचता है.

 राजनाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपियों को राजनीति से दूर रहना चाहिए. हमारी पार्टी में अगर किसी पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित होता है तो उसे दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इतने दिन से बिजेंद्र बाबू राजनीति में हैं इन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. नीतीश जी के बारे में कोई कुछ भी कह लें, लेकिन उन पर भ्रष्टाचार के आरोप कोई नहीं लगा सकता है. जिन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं वह सीना तान कर चल रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि नेहरू जी, इंदिरा जी एवं राजीव जी गरीबी दूर करने का आश्वासन देकर सत्ता में आये. आश्वासन से देश नहीं चलता है. कहा कि हम लटकने भटकाने वाले लोग नहीं हैं, डंके की चोट पर राजनीति करते हैं. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. हमने 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंक कर हमने राजनीति नहीं की है. हमने जनता के आंखों में आंख डाल कर राजनीति की है.

 रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे ऊपर हिंदू मुसलमान का आरोप लगाया जाता है, लेकिन हमने जो भी काम किया, वह सभी जाति धर्म के लिए किया. तीन तलाक के मुद्दे पर हमने कठोर फैसला लिया क्योंकि सवाल बहन बेटियों के सम्मान का था. सुपौल जिले में रेलवे लाइन के बचे हुए काम के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए वो खुद रेलवे बोर्ड से बात कर काम पूरा करने के लिए कहेंगे. सभा को मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, नीरज कुमार बबलू, विधायक रामविलास कामत सहित अन्‍य नेताओं ने संबोधित किया.

92
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *