बेतिया के चनपटिया बड़ा बस स्टैंड चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार की देर शाम ऑपरेशन के दौरान मां-बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया और इस दौरान डॉक्टर और कर्मी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया।
थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मृतिका की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी राकेश राम के 25 साल की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा। मामले में परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिता गर्भवती थी। अंतिम महीना चल रहा था। गुरुवार को अत्यधिक दर्द होने के कारण उसे सीएचसी चनपटिया में लेकर गए। जहां जांच के बाद बताया गया कि बच्चा उल्टा है। उसके बाद सीएचसी के ममता की सलाह पर बड़ा बस स्टैंड चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराए। नर्सिंग होम के डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद फीस और दवा का इंतजाम कर ऑपरेशन कराए।
ऑपरेशन के बाद बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ। हम लोग मृत बच्चे को दफनाने के लिए लेकर गए। इस दौरान मां की भी मौत हो गई। जब तक सभी लोग वापस लौटें तब तक डॉक्टर और गायब हो चुके थे। मामले में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम की जांच की जाएगी। अवैध पाए जाने पर नर्सिंग होम को सील किया जाएगा।
