- शराब माफिया के घर से भारी मात्रा में बरामद किया गया अवैध अंग्रेजी शराब, माफिया गिरफ्तार
- उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही सुस्ती से रामगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध अंग्रेजी और देसी शराब का कारोबार
रामगढ़: रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान डॉ० विमल कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा शराब माफिया के खिलाफ भी लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार के कड़े निर्देश के बाद अंग्रेजी शराब और देसी शराब के अवैध कारोबारियो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया जा रहा है शराब माफिया को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी भेजा जा रहा है लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार के कड़े तेवर ने शराब माफियाओं की रातों की नींद उड़ा दी है।
शराब माफिया के घर से भारी मात्रा में बरामद किया गया अवैध अंग्रेजी शराब, माफिया गिरफ्तार
रामगढ़ जिले के पुलिस कप्तान डॉ० विमल कुमार के कड़े निर्देश के बाद शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे छापामारी अभियान में पुलिस को लगातार दूसरे दिन भी भारी सफलता मिली है।
पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार के द्वारा गठित स्पेशल पुलिस टीम ने एसडीपीओ पतरातु बीरेंद्र राम के नेतृत्व में शराब माफिया के घर में छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है और शराब माफिया को गिरफ्तार करने में भी सफल रही है।
पुलिस कप्तान डॉ० विमल कुमार को मिली सूचना पर टीम ने मारा छापा मिली सफलता
पुलिस कप्तान डॉ० बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पतरातू थाना क्षेत्र के ग्राम-कुरबीज निवासी शराब माफिया घुरन गोप अपने घर बड़े पैमाने परअवैध शराब का कारोबार कर रहा है।
सूचना मिलने के बाद एसपी ने एसडीपीओ पतरातू बीरेंद्र राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश
दिया गया।
एसपी के निर्देश के बाद गठित टीम के द्वारा पतरातु थाना के ग्राम-कुरबीज में शराब माफिया घुरन गोप के घर में छापा मारा। छापामारी के दौरान घर से भारी मात्रा में अवैध रूप से भण्डारण कर रखे अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया और शराब माफिया घुरन गोप को गिरफ्तार किया गया।
बरामद अवैध अंग्रेजी शराब
1. 650 ML का किंगफिसर बियर – 60 पीस
2. 375 ML का रॉयल स्टेज विस्की – 24 बोतल
3. 180 ML का स्ट्रलिंग विस्की – 48 बोतल
(कुल -132 बोतल)
छापामारी दल मे यह पुलिस पदाधिकारी व कर्मी थे शामिल
1. बिरेन्द्र राम एसडीपीओ पतरातू
2. पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, पतरातू अंचल ।
3. पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी पतरातू ।
4. पु०अ०नि० प्रदीप कुमार रजक, पतरातू थाना ।
5. सशस्त्र बल पतरातू थाना ।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही सुस्ती से रामगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध अंग्रेजी और देसी शराब का कारोबार
रामगढ़ जिला पुलिस को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में लगातार अवैध अंग्रेजी शराब की बड़े पैमाने पर बरामद करने में मिल रही सफलता से यह एक बात साफ हो गई है कि रामगढ़ जिले में उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही सुस्ती के कारण जिले में बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी और देसी शराब का कारोबार फल फूल रहा है।उधर रामगढ़ जिला उत्पाद विभाग के पदाधिकारी और कर्मी तेज धूप और भीषण गर्मी में एसी का मजा लेते हुए कुंभकर्ण की नींद सोए हुए हैं।
105