अशोक वर्मा
मोतिहारी : भगवान राम के परम भक्त और भगवान शिव के 11 वे अवतार हनुमान जी की जयंती मंगलवार के दिन पड़ने से इसके महत्व कई गुना बढ़ गए! आज के दिन हनुमत उपासना और साधना करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है उक्त बातें हनुमान जयंती के अवसर पर देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने आश्रम में आयोजित हनुमान आराधना के अवसर पर कही! गुरुकुल आश्रम में हनुमान जी के प्रति मूर्ति का फूलों से श्रृंगार किया गया भजन कीर्तन हनुमान आराधना के आयोजन के साथ भंडारा का आयोजन किया गया! मौके पर रंजीत कुमार रंजन कुमार दिलीप केसरी राजेश कुमार सरोज गुप्ता शकुंतला गुप्ता डॉक्टर मीनू मिश्रा दिलीप केसरी आदि लोग उपस्थित रहे वहीं हिंदी बाजार स्थित मीठा पट्टी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर नगर भ्रमण के लिए शोभा यात्रा दिव्य झांकी के साथ निकाली गई जो बनिया पट्टी मेन रोड होते हुए ज्ञान बाबू चौक से पुनः मंदिर परिसर में आकर जय श्री राम के जय घोष के साथ महिला एवं पुरुष हाथों में ध्वज लिए बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए! समिति के सचिव गणेश जायसवाल ने बताया कि संध्या में ज्योत के साथ 56 भोग का आयोजन किया गया ! अध्यक्ष विजय कुमार ने 56 भोग के समय भजनों के माध्यम से भक्तों को भाव विभोर कर दिया वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे प्रभु मन बसिया रे, वहीं दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली का क्या कहना उनकी भक्ति का क्या कहना, साथ ही बाला तेरे चरणों में रहे ध्यान हमारा, कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश केजरीवाल, पुच्ची कुमार, भूषण कुमार प्रभात कुमार, गुड्डू कुमार, शंभू प्रसाद जैकी कुमार, सोनू गोस्वामी, टिंकू कुमार ,सुमित कुमार, राम भजन आदि लोग लगे रहे!
