श्रद्धा के साथ मनाया गया श्री बालाजी हनुमान का जन्मोत्सव, निकाली गई प्रभात फेरी

Live News 24x7
4 Min Read
  • बालाजी को लगा 56 प्रकार का भोग, हुआ शृंगार
  • कलाकारों ने धार्मिक भजन प्रस्तुत कर किया मंत्र मुग्ध
गया।चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामदूत श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया।पूर्णिमा और मंगलवार होने के कारण हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखी गई हू। शहर के गोल पत्थर हनुमान मंदिर,विष्णुपद मंदिर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, जनकपुर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, बाईपास स्थित बड़े हनुमान मंदिर, शहीद रोड स्थित सालासर बालाजी मंदिर, रामशिला पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर,गांधी चौक स्थित बाल हनुमान मंदिर समेत कई अन्य हनुमान मंदिरों में अहले सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्त जनों हनुमान जी को बेसन के लड्डू का प्रसाद अर्पित किया और माला- फूल से श्रृंगार कर विशेष आराधना की है।शहर के शहीद रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी हनुमान का जन्मोत्सव पूरे धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में प्रभात फेरी निकालकर की गई है। बालाजी हनुमान की तस्वीर को खुले वाहन में विराजमान कराकर नगर भ्रमण कराया गया है।
 शोभा यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष विशेष परिधान से सुसज्जित होकर हाथों में भगवा पताका लेकर जय श्री राम  और जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। रास्ते भर प्रभु श्री राम के जयकारे में लीन होकर लोग झूम रहे थे। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षाकर किया गया एवं हनुमान जी का पूजन कर आरती की गई है। शोभायात्रा शाहिद रोड से निकलकर रंग बहादुर रोड जीबी रोड,टेकारी रोड, पुरानी गोदाम, केपी रोड,लहेरिया टोला होते हुए मंदिर पहुंचा।जहां सालासर मंदिर में आचार्य पं सुरेंद्र पांडेय के निर्देशन में पं राकेश पांडेय, पं दीपक पांडेय एवं पं रंजीत पांडेय ने पूरे हनुमंत स्तोत्र एवं वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच बालाजी हनुमान को षोडषोपचार पूर्वक दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की गई। ध्वजारोहण व अखंड ज्योत जलाकर हवन पूजन किया गया है।बालाजी के विग्रह रूप को रंग- बिरंगे फूलों से अलौकिक एवं दिव्य श्रृंगार कर लड्डू,फल, प्रसाद अर्पित कर मंगल आरती की गई है। श्रद्धालुओं ने संगीत मय सुंदरकांड का पाठ कर हनुमान जी का गुणगान किया है।
ब्राह्मणों के द्वारा लगातार 12 घंटे तक रामायण पाठ, सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ  किया गया है। जिससे पूरा माहौल धर्म भक्तिमय हो गया है। मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए सुबह से देर रात तक राम भक्तों का तांता लगा रहा। पुरानी गोदाम स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में जमशेदपुर के प्रसिद्ध भजन गायक श्री कृष्णमूर्ति की टीम, भजन गायक बलवीर सिंह एवं रिया कौर द्वारा एक से बढ़कर एक धार्मिक गीतो और भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया है। जिसमें देर रात तक लोग भक्ति के रस में गोते लगाते रहे हैं।
इस अवसर पर समाज सेवी शिव कैलाश डालमिया, महेंद्र मोर, विनोद जसरापुरिया, पवन मोर, पप्पू कथुरिया, संजय अग्रवाल विनोद धानुका, संजय पोद्दार  शिवरतन धानुका, परमजीत सिंह, प्रवीण मोर, राजेंद्र बरनवाल एवं मनीष कुमार बरनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
145
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *