मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है आपको बता दे की चोरी की मोटरसाईकिल और आभूषण के साथ तीन अपराधी को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनांक-11.04.2024 दिन गुरुवार को प्राप्त गुप्त सूचना पर मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देशनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना, ढाका के नेतृत्व में जितना थाना द्वारा छापामारी कर थानाक्षेत्र के बनकटवा ग्राम से दो अपराधियों को एवं थानाक्षेत्र के झझरा चौक के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर थानाक्षेत्र के बनकटवा ग्राम स्थित पकड़ाए अपराधी के घर से चोरी की एक बुलेट मोटरसाईकिल एवं सोने का आभूषण जैसे चोरी की सोने का मंगलसूत्र,सोने का कानबाली,सोने का टॉप्स,चाँदी का बिछिया,चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन,सी०सी० कैमरा बरामद किया गया है।
