आदर्श लीला समिति ने एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी का किया समर्थन

Live News 24x7
2 Min Read
गया: शहर के न्यू एरिया स्थित आदर्श लीला समिति के तत्वावधान में एक भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी आरती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा की अध्यक्षता में एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया गया।
वाराणसी से आयी टीम के द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी द्वारा आरती की गई तथा 56 भोग प्रसाद चढ़ाया गया तथा रामायण के दोहों के साथ कलाकारों का स्वागत भी किया। वही अपने लोकल लैंग्वेज में श्री मांझी ने रामायण की चौपाई के माध्यम से सबका उत्साहवर्धन करते हुए मतदान के लिए कहा कि अपने अधिकार को सभी समझें और कीमती वोट को जरूर करें।
आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि गया कि भूमि से ताल्लुकात रखने वाले जीतन राम मांझी जो कि सबके लिए सर्व सुलभ रहते हैं इनका समिति परिवार तथा नगर व्यवसायियों के द्वारा भरपूर समर्थन दिया जाएगा। श्री गौरव ने  ये भी कहा कि एनडीए प्रत्याशी को गया कि जनता समर्थन कर केंद्र और बिहार के विकास में महती भूमिका निभाएगी। साथ ही श्री गौरव ने सबसे अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दिन पहले मतदान फिर करेंगे जलपान, इस बात को आप सभी जरूर ध्यान रखेंगे।आज इस मौके पर,उद्योगपति गौतम कुमार,उद्योपति बीरेंद्र कुमार नाटू,शौर्य कुमार लाल,अशोक कुमार लाल,अंजनी नंदन,किशोर, पप्पू बाबू,मगह विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा, अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष जितेंद्र दास, वरिष्ठ नेता जदयू के अरुण राव, युवा जदयू उपाध्यक्ष दिनेश यादव उपाध्यक्ष शिवा पांडे,वार्नर,यश कुमार,सागर श्रीवास्तव,ऋषि कुमार,ज्ञान कुमार,बीरेंद्र रॉय,राज वैध,रवि आनंद,सोनू बिसलेरी,
149
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *