मामला मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र का है जहां देर रात बाइक सवार तीन अपराधकर्मियों ने बाइक सवार एक व्यक्ति को लूट दौरान गोली मार दी। गोली लगने से व्यक्ति घायल हो गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद सुचना पर पहुचे परिजनो ने आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
आपको बता दे कि जिले देवरिया थाना क्षेत्र के बांगड़ा गांव के समीप मुजफ्फरपुर शहर से लौट रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को लूट की नियत से एक बाइक पर सवार तीन अपराधकर्मियो ने चलती बाइक से युवक को गोली मार दी। गोली व्यक्ति की हथेली में लगी। जिससे व्यक्ति घायल हो गया। वही घायल स्थिति में व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जाना बचाकर मौके से भाग निकला। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। वहीं घायल व्यक्ति को आनन फानन में साहेबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया। वही सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच सुरू कर दी है। घायल व्यक्ति की पहचान साहेबगंज थाना के रहने वाले नंदू मिश्र के पुत्र चंदन कुमार मिश्रा के रूप में हुई है।
