- चकिया में जन सुराज कैंप आरंभ पूर्व विधायक मीना द्विवेदी के पुत्र ने ली जन सुराज की सदस्यता
बिहार की राजनीति में जन सुराज इकलौता विकल्प है। सभी जन सुराजी घर -घर जाकर जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सोंच को लोगों तक पहुंचाएं। उक्त बातें पूर्वी चंपारण जिले के संगठन प्रभारी पूर्व आईएएस अधिकारी ए के द्विवेदी ने चकिया कैंप के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह कैंप कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उन्हें जनसेवा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है जहां पदयात्री बन कर समाज के बीच जन सुराज की सोंच को ले जाना है। उन्होंने चंपारण और शिवहर जिले के सभी संस्थापक सदस्यों, संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस शिविर में निश्चित रूप से भागीदार बनने, प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा घर घर जाकर लोगों को जन सुराज अभियान से अवगत कराने में जुट जाने की अपील की। इस अवसर पर गोविन्दगंज के पूर्व विधायक स्व भूपेंद्र नाथ दूबे तथा पूर्व विधायक मीना द्विवेदी के पुत्र रामेन्द्र नाथ दूबे जन सुराज के संस्थापक सदस्य बने और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि जन सुराज से ही बिहार का विकास संभव है। मौके पर कैंप प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद सिंह, वगिश कुमार, नीतीश नंदन, जिला सभापति अजय कुमार देव,जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, महासचिव जयमंगल कुशवाहा, अनुमंडल अध्यक्ष राम शरण यादव, अभियान समिति के जिला सह संयोजक पप्पू मिश्रा, मुख्य प्रवक्ता रवीश कुमार मिश्र, ई अजय आज़ाद, अरुण तिवारी, पंचायत समिति सदस्य एवं जन सुराज अभियान के कल्याणपुर प्रखण्ड संयोजक ठाकुर अविनाश सुमन समेत बड़ी संख्या में जन सुराजी मौजूद थे।
137