रांची :झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू कराया जा रहा है। अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इस बीच झारखंड के तीन जिलों बोकारो ,सरायकेला और
पलामू, में वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग वाहनों से 39 लाख रुपये कैश बरामद किये गये हैं। तीनों मामलों की जांच की जा रही है।
बोकारो के झारखंड-बंगाल की सीमा पर पिंड्राजोरा में मिर्धा चेक पोस्ट से पुलिस ने एक वाहन से 1.70 लाख रुपये बरामद किये।
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, चास सीओ दिवाकर दुबे व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार की टीम ने मिर्धा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार से एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किये। बरामद रुपये के संबंध में पुलिस कार सवार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। कार पश्चिम बंगाल से बोकारो आ रही थी।
सरायकेला में आदित्यपुर पुलिस ने टोल ब्रिज मोड़ पर एक कार से 22.30 लाख रुपये बरामद किये हैं। बरामद रुपये किसके हैं और कहां से लाये जा रहे थे, इसकी जांच एसपी मनीष टोप्पो
के निर्देश पर शुरू की गयी है।
थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के निर्देश पर टोल ब्रिज के समीप चेकिंग की जा रही थी। फिलहाल जिनके पास से पैसे बरामद किये गये हैं उन्हें पैसों से संबंधित ब्यौरा देने को कहा गया है।
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर मंगरदाहा घाटी में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो (जेएच 03 एएम 5720) से 15 लाख रुपये नगद बरामद किया है। एफएसटी टीम रुपये को बरामद करने के बाद उसे जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया है।
इस पैसे को लाने जाने का मजबूत आधार कागजात नहीं मिलने पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
झारखंड में तीन जिलों में गाड़ी से 39 लाख कैश बरामद , पुलिस ने किया जप्त
Leave a review