मुजफ्फरपुर : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है ऐसे में आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने साथ 49000 हज़ार रूपए से ज्यादा लेकर नहीं चल सकते हैं और अगर आप उससे ऊपर नगद राशि लेकर निकलते हैं और जांच के दौरान पकड़े जाते हैं तो फिर उन पैसों का पूरा हिसाब आपको चुनाव आयोग को देना पड़ेगा इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी चौक के पास मध्य निषेध विभाग की टीम जांच आभियान चला रही थी इसी दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को मध्य निषेध विभाग की टीम ने जांच के लिए रोका वहीं जांच के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी मध्य निषेध विभाग की टीम को तकरीबन 22 लख रुपए बरामद हुए जिसके बाद मध्य निषेध विभाग की टीम ने पूरे मामले की सूचना स्थानीय थाना को दिया वही जिसके बाद मौके पर इनकम टैक्स विभाग की टीम भी पहुंचकर स्कॉर्पियो से बरामद 22 लख रुपए को फिलहाल जप्त कर अपने साथ जांच के लिए ले गई है साथ ही स्कॉर्पियो में बैठे दो व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए इनकम टैक्स विभाग के द्वारा डिटेन किया गया है जो पश्चिमी चंपारण के बताए जा रहे हैं
76