गया।रोटरी पटना सिटी सम्राट के सदस्यों ने आज क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में भूतनाथ रोड के अनाथालय में अनाथ बच्चों के लिए बने बाल गृह पहुंचकर उनके साथ होली मनाई है। इस कार्यक्रम का आयोजन और संचालन प्रोजेक्ट चेयर सुधीर प्रभात द्वारा किया गया है।
इस दौरान रोटरी सम्राट के सदस्यों ने क्लब की ओर से अनाथ बच्चों के बीच नए कपड़े, मिठाईयां, अबीर गुलाल, रंग, पिचकारी , कापी, किताब, स्टेशनरी का सामान भी वितरित किया है। बच्चों को सदस्यों द्वारा पुआ और मिठाई खिलाकर गुलाल भी लगाया गया है।
अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि “- अनाथ बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत करना और उन्हें अहसास दिलाना हमारा उद्देश्य है कि समाज के लोगों को उनकी परवाह है।आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रोजेक्ट चेयर सुधीर प्रभात, चयनित अध्यक्ष देवराज बल्लभ, गोविंद चौधरी, राजेश दीवान,विनय लांबा, उपाध्यक्ष अनूप कुमार, एम ई हक, ललन कुमार, प्रथम बल्लभ आदि प्रमुख थे।
34