अनुमंडल पुलिस द्वारा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना के सलैया गांव का भ्रमण

1 Min Read
 गया ।वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, छकरबंधा थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस बल के साथ आज गया जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना के सलैया गांव का भ्रमण किया गया है। पूर्व में सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त गांव के लोगों के मतदान भवन को औरंगाबाद जिला के ढिबरा थाना के एक भवन में स्थानांतरित कर दिया जाता था जिसके कारण कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे। गया पुलिस 2024 का लोक सभा चुनाव अनरबन सलैया गांव में स्तिथ मतदान भवन में करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए गया पुलिस ने सारी तैयारी कर लिया है।वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया  है आम नागरिकों से वार्ता भी किया गया तथा उनकी बातों को सुना गया एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। आम नागरिक गया पुलिस के इस पहल से काफी प्रफुल्लित थे तथा उक्त पहल के लिए गया पुलिस का आभार प्रकट किए हैं। ऐसी संभावना है कि उक्त पहल के कारण अनरबन सलैया के नागरिकगण अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।
56
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *