गायों की तस्करी का यह तरीका देख पुलिस भी हो गई हैरान, देखिए कैसे होती है गाय की तस्करी

2 Min Read

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिला में क्या गायों की तस्करी शुरू कर दी गयी है और क्या यह अलग-अलग तरीकों से किया जा रहा है? पुलिस ने पूर्व मेदिनीपुर से तेल के टैंकर में ले जारे गायों के झुंड को पकड़ लिया है. पुलिस ने लगातार उस टैंकर का पीछा किया जिसके बाद यह उसे पकड़ने में सफल हो पाई.

पुलिस ने जब तेल के टैंकर को देखा तब उसे कुछ संदेह हुआ, ड्राइवर टैंकर को इटाबेरिया राज्य राजमार्ग पर ले जा रहा था. पुलिस को देखते ही टैंकर चलाने वाला ड्राइवर वहां से भागने लगा. ड्राइवर की हरकतों से पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने जैसे ही उस टैंकर को खोला तो उसमें तेल की बजाय गायों से भरा झुंड दिखाई दिया. हालांकि पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्व वर्धमान में गायों से भरी एक वोल्वो बस की तस्वीर सामने आई थी, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी. कुछ समय के अंतराल में ही गायों के भरे झुंड को कभी बस तो कभी तेल के टैंकर में ले जाना बहुत ही चौंकानें और सवाल खड़ा करने वाला है. ऐसे में यह जांच का विषय है कि क्या राज्य में गायों की तस्करी के लिए नई-नई तरकीब अपनाई जा रही है? अगर हां तो, इस मामले के पीछे कौन लोग हैं इसका पता लगाना जरूरी है, ताकि इसे रोका जा सके. इस बार तो ड्राइवर की हरकतों के कारण पुलिस इसे पकड़ने में कामयाब हो गई. लेकिन पुलिस को भी इसका अंदाजा नहीं था कि ऐसे नाकाबंदी के समय गायों से भरा टैंकर मिल जाएगा.

39
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *