बिग ब्रेकिंग : फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 40 कर्मचारी झुलसे

3 Min Read

हरियाणा के रेवाड़ी में बॉयरल फटने से 40 लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं, 60 लोगों को छोटी-मोटी चोट आई है. घटना धारूहेड़ा स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी की है. यह कंपनी हीरो के स्पेयर पार्ट्स बनाती है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों के साथ ही कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. रेस्क्यू टीम ने घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया.

गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. स्वास्थ्य और पुलिस महकमे के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने बताया, “रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है. हमने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. फैक्ट्री में एंबुलेंस भेज दी है. कई लोग इस हादसे में झुलसे हैं. करीब 40 लोग बुरी तरह घायल हैं. इनमें से एक गंभीर मरीज है जिसे रोहतक रेफर किया गया है.”

जानकारी के मुताबिक, धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी के बॉयलर में शनिवार को विस्फोट होने से लगभग 40 श्रमिक झुलस गए. घटना के तुरंत बाद वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि कई घायलों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को दिल्ली और गुरुग्राम के अस्पतालों में रेफर किया गया. पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 5:50 बजे हुई जब फैक्टरी में एक बॉयलर में विस्फोट हो गया. आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

रेवाड़ी सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे मजदूर मनीष कुमार ने कहा कि वे शाम करीब 7 बजे काम कर रहे थे. तभी अचानक से विस्फोट हो गया. उसने बताया कि इस कंपनी में 150 लोग काम करते हैं. कुल 100 लोगों इस हादसे में घायल हुए हैं. लेकिन 40 लोग बुरी तरह इस हादसे में झुलसे हैं. सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि कुछ श्रमिक तो 70% से अधिक झुलसे हैं.

इस घटना को लेकर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताया. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में दर्दनाक हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के झुलसने की खबर बेहद दुखद है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सरकार इस दुर्घटना में पीड़ित सभी को बेहतर उपचार और हर संभव मदद उपलब्ध कराए.”

65
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *