बिहार के मुजफ्फरपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। यहां पति को छोड़कर देवर के प्यार में पागल होना एक विवाहित महिला को भारी पड़ गया।
आपको बता दे कि यह मामला जिले के अहियापुर के शाहबजपुर का है। जहां अपने पति को छोड़ कर महिला अपने देवर के साथ एक मकान में रह रही थी। जहां से देवर ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। मारपीट में जख्मी महिला ने अब देवर के खिलाफ मारपीट, उत्पीड़न की शिकायत की है।
पीड़ित महिला मीसा देवी ने बताया कि वह असम की रहने वाली है। उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व अहियापुर थाना क्षेत्र शहबाजपुर में हुई थी। शादी के एक वर्ष के बाद घर में आने वाले चचेरे देवर विशाल से उसे मोहब्बत हो गई। जिसके बाद वह पति को छोड़कर देवर के साथ अलग मकान में रहने लगी।
महिला के अनुसार इस दौरान उसने अपने देवर के साथ मंदिर में शादी भी हुई थी। देवर के साथ रहने के दौरान उसे एक डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है। पीड़िता के अनुसार देवर के प्यार में पड़ने के बाद उसने अपना सारा पैसा और जेवर भी बेचकर देवर को दे दिया वही अब उसका देवर उससे अपना पल्ला झाड़ रहा है।
महिला ने बताया कि अब देवर पिछले दो महीने से उसके साथ रहने से ना सिर्फ इनकार कर रहा है बल्कि लगातार उसके साथ मारपीट और उसका उत्पीड़न कर रहा है। इसी क्रम में दो दिन पहले रात्रि में उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। वही मारपीट में घायल महिला अब एसकेएमसीएच में अपना इलाज करा रही है। इस संबंध में विवाहिता ने एसकेएमसीएच ओपी में देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर एसकेएमसीच ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है।
40