मझौलिया। शनिवार को सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर चीनी मिल मझौलिया में संरक्षा अधिकारी गोविंद कुमार चौधरी ने मॉक ड्रील का आयोजन कर सुरक्षा प्रहरियों को आग बुझाने का गुर सीखाया।इस अवसर पर सेफ्टी ऑफिसर श्री चौधरी ने बताया कि सावधानी बरती जाय तो बहुत हद तक अगलगी की घटनाओ पर काबू पाया जा सकता है।इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार ने की।मौके पर बारी बारी से सुरक्षा कर्मियों नेअग्निशमन से आग बुझाने का गुर सीखा।लैब इंचार्य प्रमोद लाल झा,खलासी चोकट राम,सुजीत कुमार,सिविल अफसर विजय कुमार पांडेय,सरफुद्दीन अंसारी पांडेय,नरेंद्र श्रीवास्तव,अनुपम आनंद,सिक्योरिटी सुपरवाइजर मो.रिजवान हुसैन,चंदन सिंह,गार्ड शशि भूषण तिवारी,रंजीत कुमार,गुड्डू पासवान,सैफ अहमद,ओमप्रकाश कुंवर आदि शामिल रहे।धन्यबाद ज्ञापन ऑफिसर टाइम ऑफिस एस पी श्रीवास्तव ने किया। मौके पर वर्कर्स की भीड़ उमड़ी।
