बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है आय दिन बिहार में सड़क हादसे देखने को मिलते रहते है। वही इन सड़क हादसों में कई बार लोगो को अपनी जान भी गवानी पड़ती है।
ताजा मामला बिहार के बेतिया जिले से सामने आया है जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे कि बेतिया में एक अनियंत्रित हाईवा ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। दोनों महिलाएं सास-बहू हैं।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुगंधी देवी, उनकी 32 वर्षीय बहू सोमारी देवी और 6 वर्षीय बच्ची सोनम कुमारी के रूप में हुई है। वही इस हादसे में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे कि यह घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया -लौरिया मुख मार्ग स्थित उत्तरवाहिनी पुल के पास की है।
वही इस हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हुए हैं। उनकी पहचान चनपटिया निवासी 32 साल के मुरारी कुमार शर्मा और 20 साल के कुंदन कुमार के तौर पर हुई है। इन दोनों का इलाज चनपटिया सीएचसी में जारी है।
इधर हादसे वाली जगह पर ग्रामीणों ने हाइवा व उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से उग्र ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक सड़क को जाम किए रखा। वही घटना की सूचना पर पहुंची सिरिसिया व चनपटिया थाने की पुलिस आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया।
वही हादसा के संबंध में बताया जाता है की लौरिया के तरफ से एक हाईवा बेतिया जा रहा था। इसी दौरान सेनवरिया गांव में अपने दरवाजे पर मृतक सोमारी देवी का परिवार बैठे हुए थे। हाईवे चालक ने नियंत्रण खो दिया और अपने दरवाजे पर बैठे सोमारी देवी और सुगंधी देवी सहित पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें बहू की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि सास की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं विपरीत दिशा से आ रहा एक बाइक सवार ने भी हादसे के बाद हाईवे से जा टकराया। जिसमें दोनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
