इस वक्त की एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड से सामने आ रही है जहां एक दंपति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है। आपको बता दे कि यह पुरा मामला जिले के सकरा प्रखंड के सकरा वाजिद पंचायत पंचायत का है जहां एक दंपति ने समूह लोन का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया। जैसी ही इस घटना की जानकारी लोगो को हुई पुरे इलाके में हरकंप मच गया।
आपको बात दे कि सकरा वाजिद पंचायत के वार्ड संख्या 10 के रहने वाले 60 वर्षीय शिवन दास और उनकी 55 वर्षीय पत्न्ी भुखली देवी दोनो पति पत्नी काफ़ी गरीब थे। हालाकी दंपती के दो पुत्र भी है लेकीन दंपती को कोई भी पुत्र नही देखता था इस कारण दंपती के द्वारा बीते दिनों एक समूह से पारिवारिक खर्च के लिए लोन लिया गया था। जिसको दंपती वापस नहीं कर पा रहे थे। वही समूह के द्वारा पैसे वापस करने के लिए उनके उपर दवाब बनाया जा रहा था जिसके बाद आज़ अहले सुबह सकरा वाजिद पंचायत के एक पीपल के पेड़ से दंपती का फंदे से झूलता हुआ डेड बॉडी लोगों ने देखा जिसके बाद इस घटना को लेकर लोगो के बीच कई तरह के चर्चाओ का बाज़ार गर्म हो गया वही दंपती द्वारा सुसाईड कर लेने की सुचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद पुरे मामले की सुचना लोगो ने सकरा थाना की पुलिस को दिया। जिसके बाद सकरा थाना प्रभारी राजु कुमार पाल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं
