- 250 जीविका दीदियों को खिलाई गई दवा
- दवा छूटे हुए लोगों को मॉप अप राउंड में खिलाई जा रही दवा
शिवहर। शिवहर जिला के प्रखंड के अलग अलग गाँव में स्वास्थ विभाग, पीसीआई एवं सहयोगी टीम सर्वजन दवा सेवन अभियान का जायजा ले रही है। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुरेश राम ने बताया सर्वजन दवा सेवन के तहत स्वास्थ्य विभाग, पीसीआई के प्रतिनिधि एएसपीएम अमरेश कुमार के द्वारा मना किये गए गांवो का भ्रमण किया गया साथ ही ग्रामीण को फलेरिया रोग से बचाव के बारे में समझा कर दवा खाने से मना ग्रामीण को दवा खिलाया गया ग्रामीण के सवालों का जवाब दिया गया ग्रामीणों ने उनकी बात को समझ कर दवा का सेवन किया साथ ही ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर के टीम के कामों का भी निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा भरे जा रहे फॅमिली रजिस्टर मे हो रही गलती को बताकर सुधार किया गया। पीसीआई प्रतिनिधि क्षेत्र भ्रमण कर रही है ताकि कोई दवा सेवन से छुट ना जाए। डॉ सुरेश राम ने बताया जिस स्कूल, गांव या घरों में दवा खाने से मना हो गया उन क्षेत्र एवं घरों, स्कूल मे पीसीआई प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जा कर सर्वजन दवा सेवन अभियान के महत्व को समझा कर दवा खिलवा रही है। दवा सेवन से मना किए स्कूल एवं घरों में जा कर फलेरिया रोग एवं बचाव के बारे में समझा कर सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत दवा का सेवन कराया जा रहा है। पीसीआई ए एस पी एम अमरेश कुमार के द्वारा जीविका के वीडियो मीटिंग मे जा कर फलेरिया रोग और बचाव के बारे मे बताया एवं साथ ही सभी को ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर टीम के द्वारा दवा खिलवाया गया जहां 250 जीविका दीदी, वीओ, सीएम ने दवा का सेवन किया। इस मौक़े पर पीसीआई प्रतिनिधि डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजर कोऑडिनेटर अमित कुमार, जीविका के संजय कुमार, सोनी कुमारी उपस्थित थे।
39