मामला बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड का है जहां प्रखंड अंतर्गत शेख मंझरिया पंचायत में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर पटिदारो ने उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया।
खबर के मुताबिक शेख मझरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी प्रमोद सहनी की पत्नी उषा देवी ने थाना में आवेदन देकर राजा राम सहनी, रामधनी सहनी, राजकुमार सहनी एवं लालमोहन सहनी समेत अन्य को आरोपित किया है । आरोप है कि आरोपित उसके दरवाजे पर जाकर डायन कहकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे विरोध करने पर आरोपितों ने उस महिला समेत अन्य लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।
वही घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी मझौलिया लाया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने महिला को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बिहार में डायन के आरोप में महिला को पीट पीटकर किया अधमरा, लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल
Leave a review