अशोक वर्मा
मोतिहारी : 400 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के पहल पर बने अयोध्या का श्री राम जन्मभूमि मंदिर आज विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर निर्माण के बाद विश्व भर से काफी उपहार वहां भेजे गए ।उक्त अवसर पर मंदिर की ओर से श्री राम जन्मभूमि मंदिर डाक टिकट का सेट जारी हुआ जो देश के चुनिंदा लोगों के पास भेजा गया ।मोतिहारी के शिकारिया B.Ed कॉलेज के निर्देशक जमुना सीकरिया को उक्त डाक टिकट का एक सेट मिला जो मोतिहारी के लिए गर्व का विषय है। सीकारिया B.Ed कॉलेज के निर्देशक को इसके लिए नगर के काफी लोगों ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में गांधी संग्रहालय के सचिव बृज किशोर सिंह, अधिवक्ता विनय सिंह, संगीता चित्रांश, अधिवक्ता पुतूल पाठक ,नागेंद्र जायसवाल, आलोक वर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पांडे ,वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा, राष्ट्र सेवा मिशन के प्रदेश महासचिव बृज किशोर प्रसाद ,भाजपा नेता एवं नगर निगम के ऊप मेयर डा० लालबाबू प्रसाद के अलावा अन्य काफी लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
