- पत्रकार के सिर समेत कई अंगो पर चोट के निशान पाये गये थे
रांची:झारखंड के लातेहार जिला के सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी सह पत्रकार अजय सिन्हा का शव लातेहार-डेमू रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूर मिलने पर सनसनी फैल गया।
अजय सिन्हा का शव लातेहार-डेमू रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूर बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया. मृतक पत्रकार के सिर समेत कई अंगो पर चोट के निशान पाये गये थे. इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 2.30 बजे सूचना प्राप्त हुई की लातेहार जिला के राष्ट्रीय नवीन मेल के ब्यूरो चीफ अजय सिन्हा का शव लातेहार एवं डेमु स्टेशन के बीच डाउन लाईन के किनारे पड़ा हुआ है।
इस आशय की प्रविष्टि थाना दैनिकी में करते हुए इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम मे ज्ञात हुआ कि इनकी आकस्मिक मृत्यू प्रथम दृष्टया मालगाड़ी ट्रेन संख्या -32849 के सामने अचानक आ जाने से धक्का लगने से हुई है। सत्यापन के क्रम में उक्त मालगाड़ी के चालक से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये उस ट्रेन को डाउन लाईन पर लेकर जा रहे थे।
ट्रेन तेज गति से चल रही थी कि लातेहार ओर डेमू स्टेशन के बीच डाउन लाईन पर पोल संख्या 214/16 एवं 214/18 के बीच एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के सामने आ गया जिस वजह से उसका रन ओवर हो गया। इसकी सूचना उनके द्वारा अपने कन्ट्रोल को भी दी गई।
पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग पत्रकारों ने की है। पत्रकार अजय सिन्हा की मृत्यु पर झारखंड प्रदेश के सैकड़ो पत्रकारों ने शौक व्यक्त किया है ।
43