मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज जिले का है जहां कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आपकों बताते चलें कि पूरा मामला जिले के बरूराज थाना इलाके के सिमरा गांव का है। मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले राजदेव तिवारी का 26 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार तिवारी के रूप में हुई है। सन्नी पुणे में कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था। शनिवार की शाम ही वह पुणे से मुजफ्फरपुर अपने गांव आया था। और रविवार की सुबह उसका डेड बॉडी कमरे से बरामद किया गया। हालाकी इस घटना के वक्त घर में कोई और लोग मौजूद नही थे इधर सूचना मिलते ही पहुंची बरूराज थाने की पुलिस ने कमरे की छानबीन की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। हालांकि सुसाइड नोट को पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया है कि उसमें लिखा हुआ क्या है। बरूराज थानेदार संजीव दुबे ने बताया की पुलिस सभी एंगल से जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
