- सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने का निर्णय
मझौलिया।सरस्वती पूजा शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये थाना परिसर में सम्पन्न बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।अध्यक्षता थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने की।सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूजा में डी जे नही बजाना है। डी जे बजाने पर डी जे तो जप्त होगा ही कानुनी कारवाई भी होगी |उन्होंने उपस्थित पूजा समिती सदस्यों को बताया कि पूजा निर्विध्न करें |पंडाल में आग से बचें |विसर्जन करते समय नदी या तालाब की गहराई पर ध्यान दे |अश्लील गाने नही बजावे बावजुद आप नही माने तो कारवाई तय है |वही मौके पर उपस्थित मुखिया संघ के अध्यक्ष हरी लाल यादव ने बताया कि पश्चिम चंपारण ही नही पुरे राज्य में एक उदाहरण है यहां सभी पर्व सभी जाति व मजहब के लोग सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाते हैं ऐसा कोई काम न करे जिससे सौहार्द बिगडने की संभावना हो |मौके पर नौतन मुखिया सौदागर साह,सोनू राय, गढ़वा हरपुर सरपंच फिरोज अहमद, महानगरी सरपंच मुश्ताक आलम, सत्तार खान बखरिया मुखिया इकबाली राम, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे |
53