मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। आपको बता दे कि जिले के एक ही थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने 2 अलग अलग जगहो पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 6 हथियारबंद अपराधियों ने करजा में एक सीएसपी केंद्र को निशाना बनाया है। लूट की वारदात का यह पूरा मामला करजा थाना क्षेत्र के मड़वन का है, जहां दोपहर में दो बाइक से पहुंचे आधा दर्जन अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस लूट की वारदात के दौरान अपराधियों ने सीएसपी केंद्र के एक ग्राहक को गोली भी मारी दी है, जिसको हाथ में गोली लगने की बात सामने आई है।
आपको बता दे कि ग्राहक बन सीएसपी केंद्र पहुंचे अपराधियों ने इस लूट के दौरान केंद्र और ग्राहकों के पैसे मिलाकर करीब दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। वही लूट के बाद भागने के क्रम में एक गैस एजेंसी के डिलीवरी वैन कर्मि से भी अपराधियों ने 27 हजार रूपये लूट ली। वहीं इस लूट की घटना की जानकारी मिलते ही करजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने भी इस लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करजा में लूट की दो वारदात हुई है। जिसमे सीएसपी संचालक से एक लाख चालीस हजार वही गैस गोदाम की गाड़ी से 27 हजार की लूट हुई है।
