खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां घर से बुला कर एक युवक की ईंट से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के बाद ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। आपको बता दे कि यह घटना चकिया थाना क्षेत्र में शीतलपुर की है। मौके पर पहुंचे चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
वही मृतक के पिता पारस भगत ने बताया कि बीती रात मेरा बेटा गांव में भोज खाकर घर आया था। जिसके बाद उसे किसी का फोन आया और वह घर से बात करते हुए बाहर निकल गया। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। वही देर रात तक नहीं लौटने पर हमलोगो ने उसकी काफी तलाश की।
लेकिन उसका कही पता नहीं चला। वही मंगलवार की सुबह गांव के नेता जी के पास फोन आया कि खेत में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। जब हमलोगों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो मेरे बेटे की लाश बुरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा था।
उन्होंने बताया कि हेमराज को पहले अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाया, फिर ईंट से कुचल कर उसकी बेरहमी से उसका हत्या कर दी गई है। घटना स्थल पर पुलिस को खून लगा ईंट, एक हेलमेट मिला है। जिसे जांच में लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।
वही इस घटना को लेकर एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक को फोन कर बुलाया गया था, उस नंबर से उसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही कांड का खुलासा कर लिया जाएगा।
30