मुजफ्फरपुर जिले के नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज विधिवत रूप से जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले मुजफ्फरपुर पहुंचे नए जिलाधिकारी को जिला समाहरणालय में जिला पुलिस बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इससे बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पदभार ग्रहण किया, जहां निवर्तमान डीएम प्रणव कुमार ने उन्हें प्रभार सौंपा। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे को फूल का गुलदस्ता भी भेंट किया ।
आपको बता दे कि मंगलवार को जिला समाहरणालय में पदभार ग्रहण करने के मौके पर नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वे सरकार के द्वारा संचालित तमाम विकाश योजनायों को जनता के बीच पहुचाने के लिए पूरी ईमानदारी और जबाबदेही के साथ काम करने का पूरा प्रयास करेंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया की जिस तरह भागलपुर के जिलाधिकारी के रूप में मैंने कार्य किया है। उसी तरह मुज़फ़्फ़रपुर में भी जिलाधिकारी के रूप में अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभानी की कोशिश करेंगे।
वही पदभार ग्रहण के इस मौके पर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी जिला समाहरणालय कार्यालय में मौजूद रहे। जहां जिले के कई अधिकारियों ने डीएम से मुलाकत कर उनको गुलदस्ता भी भेंट किया। वही इस मौके पर जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी प्रणव कुमार को जिला प्रशासन की तरफ से विदाई दी गई।
