मुजफ्फरपुर में प्रेमिका का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रेमी ने मांगा 3 लाख रूपये, प्रेमिका पहुची थाने

4 Min Read

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है जहां एक प्रेमी ने अब अपने ही प्रेमिका को उसका फोटो और विडियों वायरल करने की घमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा है। उक्त सरफिरे आशिक न अपनी ही प्रेमिका से 3 लाख रूपयें की मांग कर रहा है। जिसके बाद अब पुरे मामले की शिक़ायत युवती ने पुलिस से की है

आपको बता दे मुजफ्फरपुर पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर के एक कालेज में पढ़ती थी और पढ़ने के दौरान अपने ही दोस्त के एक फ्रेंड से उसे प्यार हो गया जो युवक मेरे घर के बगल वाले मोहल्ले में रहता है जिसके बाद देखते ही देखते दोनो एक दूसरे को चाहने लगे और दोनो का प्यार चाहत में बदल गई।

वही पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि जब उसे पता चला कि युवक नशा करता है तो युवती उससे दूरी बनाने लगी जिसके बाद युवक युवती के साथ गाली गलौज करने लगा और युवती का गलत वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर में पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए पटना चली गई और अपने एक दोस्त के साथ एक किराय के मकान में रह कर नीट की पढ़ाई कर रही थी वही युवक भी मुझसे मिलने पटना आता था इसी दौरान हम लोग घूमने भी जाते थे युवक मेरे साथ बिताए पल का कुछ फोटो और वीडियो बना लिया।

पीड़िता ने बताया कि वह युवक से बेइंतहा प्यार करती थी और पढ़ाई के बाद शादी का सपना दोनो ने सजाया था इसी बीच युवक द्वारा नशे करने की भनक युवती को लगी जिसके बाद युवती ने मन ही मन युवक से नाता तोड़ने का मन बना लिया और धीरे धीरे युवक से दूरी बनाने लगी

लडका नशे का आदी हैं ऐसा भनक लगते ही युवती ने युवक से दूरी बनाने लगी वही जब दूरी बनाने की भनक युवक को लगी तो युवक ने शुरु किया युवती को ब्लैक मेल करना और हद तो तब हो गई जब यूबक ने युवती के साथ बिताए गए कुछ पल का फ़ोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया

वही मामले में पीड़ित युवती ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि जब मैंने युवक से दुरी बनाना शुरु किया तो पहले नंबर बदल बदल कर फ़ोन करने लगा और जब सब नंबर को मैंने उठाना बंद कर दिया तो फिर वह लडका मेरे साथ बिताए गए कुछ पल की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद मैं फ़ोन करके काफ़ी रिक्वेस्ट की जिसके बाद पोस्ट को युवक द्वारा हटा दिया गया लेकीन लडका के द्वारा मुझे धमकी दिया गया की अगर मुझे तीन लाख रुपए नही दोगी तो अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा

वही पीड़िता युवती ने कहा कि इंस्ट्राग्राम पर डाले गए पोस्ट को तो हटा दिया युवक ने लेकीन अब तीन लाख रुपए की मांग की जा रही है और नही देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी मिल रही हैं जिसके बाद मेरे पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है

अब देखना लाजमी होगा कि प्यार में गलती तो काफ़ी लोग कर बैठते हैं लेकीन क्या प्यार करने की सजा यही होती है

33
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *