मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. सतना के मारुति नगर में सीवर पाइप लाइन का गड्ढा बनाते समय मिट्टी धंस गई. 22 फीट गहरे गड्ढे में एक मजदूर जा गिरा. गहरे गड्ढे में मजदूर के गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. मजदूर को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इसके बावजूद मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी. गड्ढे में गिरा मजदूर ग्वालियर का रहने वाला था. उसका नाम खिलाड़ी कुशवाहा है.
मृतक मजदूर दो सालों से सीवर लाइन निमार्ण कंपनी एन. विराट में काम कर रहा था. सतना जिले के मारुति नगर में सीवर लाइन का गड्ढा खोदा जा रहा था. तभी ये हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही शासन प्रशासन की टीम, नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई.
दो चैन माउंटेन मशीन और दो जेसीबी मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. पांच घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 22 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया. मिट्टी में धंसे मजदूर खिलाड़ी कुशवाहा को मृत हालात में निकाल लिया गया. मजदूर को एम्बुलेंस से जिला अस्प्ताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
र्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवर लाइन के लिए इन दिनों पूरे शहर की सड़को व गलियों को खोद दिया गया है. इससे शहर के लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एन. विराट कंपनी दिन-रात युद्ध स्तर पर शहर के हर इलाके में काम कर रही है.
लोगों का कहना है कि पूरे साल स्मार्ट सिटी का काम किया गया, लेकिन बड़ा बजट खर्च नहीं हो सका है. आने वाले मार्च में शेष बजट लैप्स हो सकता था. इसलिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एन. विराट कंपनी के जरिये आनन-फानन में सीवर लाइन निर्माण के नाम पर पूरे शहर की सड़कों और गलियों को खोद दिया गया है, ताकि समय रहते बजट को ठिकाने लगाया जा सके.
जल्दबाजी के चलते एन. विराट कंपनी मजदूरों को बिना सुरक्षा उपाय किए हेलमेट, जूता, दस्ताने और लोहे के बकेट के बिना गहरे गड्ढे में उतारकर काम करा रही है. कंपनी की घोर लापरवाही चलते गड्ढे की मिट्टी धंसने से मजदूर की जान चली गई. सतना के मारुती नगर में मजदूर की जान जाने से लोगों में आक्रोश है. रेस्क्यू खत्म होने पर मौके पर मौजूद एसडीएम ने सीवर निर्माण कंपनी की खिलाफ जांच की कार्रवाई के आदेश दिए हैं.