रामलला के गृहप्रवेश पर जनकपुर से अयोध्या जा रहे सनेस देखने उमड़ा सैलाब

1 Min Read

बेतिया/मझौलिया : मां सीता के जनकपुर से रामलला के गृहप्रवेश पर जा रहे सनेस को देखने शुक्रवार को बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 727 के सभी चौक पर जन सैलाब उमड़ पड़ा।बड़ी संख्या में महिला पुरुष मुख्य मार्ग के दोनो किनारे खड़े होकर सनेस के साथ जा रहे गाड़ियों के काफिले को श्रद्धा के साथ प्रणाम कर गाड़ियों पर अपने घरों से भी लाये सनेस को देने की होड़ मची रही। एक पूरी गाड़ियों पर जा रहे सनेस को देख महिलाएं भाव विभोर हो रही थी। वही कुछ अन्य छोटी गाड़ियों में रखे अन्य सनेस की गाड़ी पूरी तरह से बंद थी। इस बीच जय सियाराम के गगनभेदी जयकारे के बीच स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा जनकपुर से सनेस लेकर अयोध्या जा रहे जनकपुर मंदिर के मुख्य पुजारी सहित करीब सैकड़ों श्रद्धालुओं के जत्थे मुख्य मार्ग पर चल रहे थे।बेतिया मोतिहारी मार्ग के श्रीपुर, माधोपुर, बखरिया,लालसरैया, नानोसती होते हुए अयोध्या जा रहे लोगों का काफिला बेतिया के लिए रवाना हुआ।जहां पूरे रास्ते श्रद्धालुओं ने अपने अपने हाथों से पुष्पवर्षा की। काफिले में मझौलिया इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार पुलिस दलबल के साथ श्रीपुर से नानोसती तक अपने निगरानी में रवाना कराये।

27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *