मशरक(सारण) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 6 जनवरी को किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रभारी डॉ संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में विभिन्न बीमारियों की जांच के अलावा कुष्ठ उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में सारी सुविधाएं निःशुल्क मुहैया कराई जाएंगी। स्वास्थ्य मेला में सामान्य जांच,मातृ स्वास्थ्य जांच,शिशु स्वास्थ्य, दंत जांच, त्वचा जांच, मलेरिया पर चिकित्सक की सहायता मिलेंगी। वहीं स्वास्थ्य मेला में मधुमेह जांच,बीपी, पैथोलॉजी,कोविड तथा एनीमिया संबधी जांच आदि करवा सकतें हैं। वहीं मेला में परिवार नियोजन,पोषण, एड्स, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम आदि विषय पर परामर्श प्राप्त हो सकेगा।
